लाइफ पार्टनर

  एक पत्नी एक पत्नी जो पति की साथ सामान्य अधिकार रखती है कहते हैं दोनों के समान अधिकार होते हैं क्या पति अपनी लाइफ पार्टनर को हर्ट नहीं करता एक सामान्य बात भी पत्नी को हर्ट कर सकती हैं 20 साल पहले हमने लव मैरिज की  थी  

मेरे पति मुझसे बहुत प्यार  करते थे कभी ऐसा लगा ही नहीं कि पति झूठ भी बोल सकता है जिंदगी में हमेशा यही लगा की  पति हर बात मुझसे शेयर करता है पर आज पता चला मेरे लाइफ पार्टनर मुझसे हक छोटी-छोटी बात पर झूठ बोलता है पति ने कैरियर में अपने बहुत सारी नौकरियां बदली पर आज पता चला कि उनका किसी से अफेयर है मुझे अपने आप से बहुत नफरत हुई कि जिस पर मैंने भरोसा किया वह किसी और से प्रेम करता है कहीं ना कहीं मेरा आत्मविश्वास टूटने लगा इतना होने के बावजूद भी मैं अपने घर को टूटते हुए नहीं देखना चाहती थी क्योंकि मेरी शादी को 30 साल हो गए थे और मुझे इस समस्या का समाधान तो निकालना ही था कहते हैं हम औरत अपने बच्चों के लिए जीती है 

इसलिए वह घर को टूटने नहीं देना चाहती मेरी भी वही समस्या थी पर अपनी समस्या को ही मैंने ढाल बना लिया मैंने अपने पति को समझाने का प्रयास किया पर उनके बदलने की कोई गुंजाइश नहीं थी उन्होंने वही कहा कि मैं उससे प्यार करता हूं और मैं उसे नहीं छोड़ सकता क्या तुम हमें समाज के लिए जीना पड़ता है क्योंकि समाज हमारे ऊपर उंगली उठाता है पर मैंने समाज को एक तरफ रख दिया मैं अंदर ही अंदर बहुत ज्यादा घुट रही थी पर समस्या का समाधान निकालना बहुत जरूरी था मेरी दो बेटी और एक बेटा है एक दिन मैंने अपने अंदर हौसला भर कर अपने बच्चों को अपने सामने बैठाया और उनसे कहा घबराने की जरूरत नहीं है मैं तुम सब से कुछ कहना चाहती हूं मेरी बात को ठंडे मन से समझने की कोशिश करना मैं तुम तीनों का साथ चाहती हूं पर अगर तुम्हारा फैसला कुछ और हो तुम मुझसे कह सकते हो तुम्हारे पिता किसी और से प्रेम करते हैं

 मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की किस से घर टूट सकता है पर वह नहीं समझना चाहते अब मैं तुम्हारा साथ चाहती हूं मुझे आखिर क्या करना चाहिए मुझे वह बताओ अब  तुमसे ही धैर्य और परिपक्वता की उम्मीद की जा सकती है मैं आर्थिक दृष्टि से समृद्ध हूं क्योंकि मैं जॉब करती हूं मैं तुम्हारे पिता के पैसों के भरोसे तुम्हारा पालन पोषण नहीं करती मैं अपनी कमाई से भी तुम्हारा पालन पोषण कर सकती हूं फिलहाल इसका एक व्यवहारिक समाधान नजर नहीं आ रहा क्या तुम्हारे पिता को मुझे छोड़ देना चाहिए बच्चे समझदार थे उन्होंने मां का साथ देने के लिए कहा मां को कहा हम अपनी नई दुनिया बसा सकते हैं हम एक इंसान के लिए अपनी जिंदगी को तबाह नहीं कर सकते अगर उन्हें हमसे प्यार होता तो किसी और के लिए नहीं जीते वह हमारे लिए जी रहे होते पर कोई बात नहीं अब हम यहां नहीं रहेंगे पर अपने अधिकारों के लिए जरूर लड़ेंगे 

हम अपनी मां के साथ उस घर को छोड़कर चले गए काफी समय बीतने लगा 1  दिन पिता की तबीयत कुछ खराब हो गई जो डॉक्टर के गए उन्हें पता चला कि उनकी किडनी फेल है और उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराना होगा पर वह सभी को तो छोड़ चुके थे उन्होंने अपनी प्रेमिका से कहा कि तुम मुझे किडनी दे दो प्रेमिका ने मना कर दिया मैं नहीं कर सकती पर उन्हें डर लगता था मरने से वो जीना चाहती थी पर उन्हें कोई डोनर नहीं मिल रहा था जब मां को पता चला उन्होंने अपनी किडनी देने का फैसला किया

📬 Contact Me

Have questions or want to book a session? Reach out at:

Email: support@soulconnetcounseling.com

Instagram: @soulconnect.counseling

Website: soulconnetcounseling.com


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट