किडनी रोग एवम निजात पाने के उपाय
नमस्कार दोस्तों! आज मैं एक नई टॉपिक को आपके सामने लेकर आ गई। ऐसा कहा जाता है कि एक किडनी अगर काम करना बंद कर दे तो दूसरी किडनी के सहारे इंसान जीवित रह सकता है। लेकिन एक किडनी के सहारे जीवन गुजारना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। हर दिन बदलते लाइफस्टाइल की वजह से इंसान की जिंदगी खराब होती जा रही है। कुछ मुख्य कारणों के कारण किडनी रोग उत्पन्न हो रहा है भारत में हर 10वा इंसान इस बीमारी से ग्रसित है।
किडनी रोग से ग्रसित होने के मुख्य कारण
1) मधुमेह (शुगर)
का होना।
2) उच्च रक्तचाप।(B.P)
3) हृदय रोग का होना।
4) बढ़ती उम्र।
5 किडनी रोग से संबंधित कोई परिवारिक इतिहास
मधुमेह तब होता है जब व्यक्ति के खून में चीनी की मात्रा बहुत बढ़ जाती है जिसकी वजह से शरीर के बहुत से अंगों को नुकसान पहुंचता है। गुर्दे एवं हृदय सहित साथ ही रक्त वाहिकाओं, नसों एवं आंखों पर भी अत्यधिक असर दिखाई देता है। जब गुर्दे की रक्त वाहिकाओं में कुछ खराबी आने लगती है तो गुर्दे व्यक्ति के खून को ठीक से साफ नहीं कर पाते शरीर जरूरत से अधिक पानी एवं नमक सोखने लगता है जिसकी वजह से वजन बढ़ने एवं टखनों में सूजन आने की परेशानी हो जाती है। हो सकता है मूत्र/ पेशाब में प्रोटीन आने लगे। साथ ही खून में गंदे पदार्थ बढ़ने लगते हैं। उच्च रक्तचाप तब होता है जब रक्त के दबाव रक्त वाहिकाओं के खिलाफ बहुत बढ़ने लगता है। अगर बिल्कुल नियंत्रण ना रखा जाए तो इसकी वजह से दिल के दौरे ,स्ट्रोक / एवं गुर्दा रोग जैसे रोगों के खतरे भी बढ़ जाते हैं
किडनी रोग का कैसे पता चल सकता है?
किडनी संबंधित रोग का समय पर पता चलना और इसका इलाज शुरू होना बहुत आवश्यक है जिससे गुर्दे को पूर्ण खराब होने से बचाया जा सकता है। कुछ साधारण जांच गुर्दे के रोग को जल्दी पता लगाने के लिए की जा सकती है रक्तचाप का नियमित माप।
पेशाब/ मूत्र में प्रशिक्षण।
रक्त क्रिएटिनिन का परीक्षण।
To be continued
📬 Contact Me
Have questions or want to book a session? Reach out at:
Email: support@soulconnetcounseling.com
Instagram: @soulconnect.counseling
Website: soulconnetcounseling.com
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
if you have any doubts let me know