किडनी में पथरी के लक्षण।

 किडनी में पथरी होने के कई कारण होते हैं। यह कैल्शियम, यूरिक एसिड जमने के कारण होती है। कुछ पथरी छोटे आकार की होती हैं,कुछ बड़ी भी हो सकती हैं !यदि छोटी पथरी  है तो वह मूत्रमार्ग से बाहर निकल जाती है। कुछ  पथरी छोटे आकार की होती हैं। कुछ बड़ी भी हो सकती हैं और किडनी के अंदर ही रहती है तो इसके कोई लक्षण महसूस नहीं होता। जब तक किडनी की पथरी आपको पेशाब की नली  के द्वारा बाहर निकल जाती है।ऐसा होता है कि किडनी की पथरी आपको खास परेशान नहीं करती। कई बार पेशाब के द्वारा नहीं  निकल पाती। ऐसे में आपको सर्जरी भी करवानी पड़ सकती है। किडनी में पथरी होने के  लक्षण कुछ इस प्रकार से हैं!
.इसका दर्द आपको कमर या पेट के निचले हिस्से में हो सकता है।
 .पथरी का दर्द तेज भी हो सकता है। जैसे आपको लगेगा किसी ने चाकू मार दिया हो। किडनी का दर्द आता और जाता रहता है।
.ऐसा भी हो सकता है किडनी का दर्द आपको कमर ,कुल्ले के बीच में और पसलियों में महसूस होता है। और यदि पथरी के टुकड़े आपके पेशाब की नली में आते हैं तो इसका दर्द आपको पेट के निचले हिस्से में होने लगता है।
 किडनी का दूसरेलक्षण पेशाब करने के बाद बहुत तेज दर्द होता है, जलन होती है। जिन लोगों को पथरी की समस्या होती है। उन्हें पेशाब  बार-बार आता है पर थोड़ी थोड़ी मात्रा में पेशाब तो तेज लगता है। परंतु पेशाब कम मात्रा में आता है। उन्हें पेशाब बार-बार करने की इच्छा प्रबल होती है। कई बार पेशाब में रक्त या फिर रक्त की कुछ बूंदे दिखाई देती है। ऐसे में आपको संकेत साफ नजर आने लगता है कि आपको  किडनी में पथरी है!
.यदि आपको पेशाब स्वस्थ है, तो वह एकदम साफ होगा। उसमें कोई बुरी बदबू नहीं होगी। किडनी  मे पथरी की समस्या है तो आपके पेशाब में बदबू आ सकती है। और रंग में भी परिवर्तन नजर आएगा। पेशाब गाढ़ा और गहरे रंग का होगा।
.कभी-कभी किडनी की पथरी के कारण पेशाब मार्ग में बहुत तेज दर्द हो सकता है। जिससे आपका पेशाब ना आने की समस्या भी सामने आ सकती हैं। किडनी और पेट के बीच  मे कनेक्शन होता है। जिससे आपको पेट खराब हो सकता है। रोगी का जी मिचलाना ,उल्टी आना जैसा हो सकता है। किडनी में पथरी होने की समस्या होती है तो इंफेक्शन के कारण आपको बुखार भी हो सकता है। यदि आपको ऐसा लक्षण नजर आए तो आपको घरेलू उपचार छोड़कर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। पथरी अगर छोटी है तो वह  पेशाब के द्वारा निकल जाती है।  डॉक्टर आपको दवाइयों के द्वारा ही पथरी को बाहर निकाल देगा। जो आपको लक्षण बताए गए हैं अगर वह आपको नजर आते हैं तो न्यूरोलॉजिस्ट से संपर्क करें। अगर आपके मन में कोई भी प्रशन है जरूर पूछें !अपना ध्यान रखें। ख्याल रखें धन्यवाद!

📬 Contact Me

Have questions or want to book a session? Reach out at:

Email: support@soulconnetcounseling.com

Instagram: @soulconnect.counseling

Website: soulconnetcounseling.com


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट