Kidney infection
किडनी हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है,यह हमारे शरीर में बहने वाले खून को साफ करने का काम करती है, इसके अलावा किडनी शरीर में रसायनिक संतुलन बनाने का भी काम करती है। लेकिन बहुत से कारणों के चलते किडनी में संक्रमण होने के चलते भी किडनी खराब हो सकती है।
किडनी संक्रमण ,किडनी खराब होने की ओर इशारा करता है। दवाइयों का ज्यादा इस्तेमाल और मूत्र में संक्रमण के कारण किडनी संक्रमित हो जाती है। मूत्र संक्रमण होने के पीछे ई-कोलाई नामक जीवाणु होता है। किडनी में पथरी होने कि वजह से भी कई बार किडनी संक्रमित हो जाती है, ऐसे में रोग को असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता है।
इन सबसे अतिरिक्त किसी किडनी में आई चोट के चलते भी किडनी संक्रमित हो जाती है और समय पर के साथ यह संक्रमण किडनी फेलयोर में बदल जाता है। किडनी संक्रमित होने के बाद रोगी को काफी दर्द का सामना करना पड़ता है, साथ ही में पेशाब से जुड़ी हुई भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। किडनी संक्रमित होने पर दर्द के अलावा रोगी को कमजोरी ,भूख की कमी और बार बार उल्टी का होना हो सकता है। किडनी खराब होने पर रोगी को आयुर्वेदिक उपचार के द्वारा भी ठीक किया जा सकता है। किडनी खराब होने का प्रथम कारणआज काहमारे खानपान का भी। विशेषकर है कि हम जो भी खाते हैं उन सब में मिलावट होती है। मिलावटी खानपान की वजह से आज हमारा जीवनअस्त व्यस्त है हमारा जीवन मिलावटी चीजों से ही चलता है। मिलावटी खाद्य पदार्थ,मिलावटी दवाइयां ,मिलावटी दिनचर्या।
चाहे मसाले हो जंक फूड या फिर खाने की कोई अन्य चीज सभी में मिलावट की जाती है। और वही सभी चीजें हम सबको अधिक पसंद आती हैं। शुद्ध चीजों को देखकर हमारा मन उनकी तरफ आकर्षित नहीं होता। मिलावटी चीजों को खाना ही या देखने में ही उनके रंग को पसंद करना हमारी पहली पसंद है। शोध के अनुसार पता चला है। कि हमारी रसोई की रोजमर्रा के मसालों में अत्यधिक मिलावट की जाती है। जिनकी वजह से आज हमें बड़ी बड़ी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है जैसे कैंसर , किडनी का खराब होना,PCOD, शरीर का भारी मोटापा,थायराइड अन्य बहुत सी बीमारियां हैं।
📬 Contact Me
Have questions or want to book a session? Reach out at:
Email: support@soulconnetcounseling.com
Instagram: @soulconnect.counseling
Website: soulconnetcounseling.com
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
if you have any doubts let me know